आगजनी: दो मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाह–

by | Jan 19, 2026 | आगजनी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

चंद्रापुरी से चार किलोमीटर की दूरी पर गवनीगांव में ​स्थित दुकान व होटल में लगी आग, दो वाहन भी जले–

चंद्रापुरी (रुद्रप्रयाग), 19 जनवरी 2026: चंद्रापुरी बाजार के समीप गवनीगांव में ​स्थित एक दुकान में आग लगने से वहां रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस को दुकान व होटल में आग लगने की सूचना मिली तो पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची, मगर तब तक वहां सबकुछ जलकर राख हो गया था।

चंद्रापुरी से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर गवनीगांव में यह दुकान व होटल ​स्थित था। दुकान में आग लगने के साथ ही वहां मौजूद दो वाहन भी आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर अ​ग्निशमन विभाग का वाहन मौके पर पहुंचा।

वाहन से आग बुझाई गई। मगर अ​धिकांश सामान जलकर राख हो गया था। इस दौरान रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड के कर्मचारियों द्वारा वाहनों के माध्यम से जल आपूर्ति में सहयोग प्रदान किया गया। आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस की ओर से दुकान में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!