मां नंंदा के सिद्धपीठ कुरुड़ में वसंत पंचमी पर होगा बड़ी जात के आयोजन का फैसला, तैयारियां पूरी–
गोपेश्वर, 23 जनवरी 2026: वसंत पंचमी पर्व पर नरेंद्रनगरस्थित राज दरवार में बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय होगी। इसके लिए आयोजन समिति तैयारियों में जुट गई है। भगवान बदरीनाथ के धाम की टिहरी राजा से जुड़ी यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। आज भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है।
इधर, चमोली जनपद के डिम्मर गांव से गाडूघड़ा तेल कलश और डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य भी कपाट खुलने के मौके पर मौजूद रहेंगे। वहींं, मां नंंदा के सिद्धपीठ कुरुड़ में मां नंदा की बड़ी जात के आयोजन पर भी फैसला होगा।


