प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत मिला लाभ |
देहरादून। नगर निगम देहरादून के सभागार के सफाईकर्मियों को सर्टिफिकेट और दो-दो लाख का दुर्घटना बीमा के कागजात सौंपे गए।
इसके लिये नगर निगम सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर अरावली संस्थान द्वारा यह सारा कुछ नगर निगम सफाईकर्मियों को दिया गया। मकसद सफाईकर्मियों का सर्टिफिकेशन के साथ-साथ दुघर्टना बीमा लाभ से उन्हें जोड़ना था। यह सारा कुछ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के आरपीएल ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत हुआ।जिसे ग्रीन जॉब्स काउंसलिंग द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद श्री विनय कोहली जी मौजूद रहे, साथ ही अरावली संस्थान की तरफ से श्री प्रशान्त बाजपेई, भवानी सती, संजय प्रसाद, नितेश ओझा तथा करिश्मा जी मौजूद थे | कार्यक्रम के अंत में नगर निगम पार्षद श्री विनय कोहली जी द्वारा नगर निगम सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए सर्टिफिकेट को बाँट कर कार्यक्रम का समापन किया गया |