घिंघराण रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल–गोपेश्वर। जिला मुख्यालय के समीप घिंघराण रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में चालक के अलावा कोई सवार नहीं था। चालक को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नारायणबगड़ ब्लॉक के नलगांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र बख्तावर सिंह अपनी कार से घिंघराण रोड पर जा रहा था, कि बस अड्डे के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि नरेंद्र कार के पलटते ही छिटककर बाहर आ गया था। उसके सिर, हाथ और पांवों में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस टीम की मदद से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। नरेंद्र कलक्ट्रेट में चौकीदार के पद पर तैनात है।