तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस की मुस्तैदी से एटीएम उखाड़ने की योजना हुई फेल, —हरिद्वार। रविवार रात को हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एटीएम उखाड़ रहे एक युवक को हैदराबाद से पुलिस को आई एक फोन कॉल के बाद रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा। जैसे ही युवक ने एटीएम उखाड़ने का काम शुरू किया तो वहां हूटर बजने लगा और इसका अलर्ट सीधे हैदराबाद हेड क्वार्टर को मिला। तत्काल वहां से हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने युवक को दबोच लिया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवक को धर दबोच लिया गया है। एटीएम उखाड़ने के लिए उपयोग में लाए जा रहे उपकरणों को भी जब्त कर दिया गया है। पुलिस की तत्परता के चलते एटीएम उखड़ने की घटना फेल हो गई।