— राज्यस्तरीय सांस्कृतिक टीमें करेंगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन–
पोखरी। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण रुका रहा पांच दिवसीय हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर वर्तवाल खाधी ग्रामोधोग एवं प्रर्यटन शरदोत्सव पोखरी मेला इस बार 4 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक आयोजित होगा आज नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ब्यापारियो और जनप्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने यह जानकारी देते हुये बताया कि 4 दिसम्बर को मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे ,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षो तक यह हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर वर्तवाल खाधी ग्रामोधोग एवं प्रर्यटन शरदोत्सव नहीं हो पाया था लेकिन इस बार मेले को भब्य रुप दिया जायेगा , इन पांच दिनों में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता से अपील की कि शरदोत्सव को शांतिपूर्ण और निर्विघन सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दें ,बैठक में अधिशासी अधिकारी सजय रावत खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी खाधान उपनिरीक्षक शोभा वेन्जवाल डा अंकित बगवाड़ी एस बी आई शाखा प्रवन्धक बद्रीश द्बिवेदी ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल महामन्त्री बीरेंद्र सिंह राणा विधायक प्रतिनिधि बिक्रम नेगी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी सभासद योगेन्द्र चौधरी आशीष चमोला , आशीष आदि मौजूद थे। मेले में राज्यस्तरीय सांस्कृतिक टीमों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।