ग्रामीणों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं–गोपेश्वर। कर्णप्रयाग विकास खंड के मैखुरा मोटर मार्ग से काचुला-गैन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृति के पांच साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वर्ष 2018 में सड़क को शासन से स्वीकृति मिली थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। ग्रामीणों ने अपना चेतावनी संदेश जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता डीएस पुंडीर, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह पुंडीर और अब्बल सिंह ने कहा कि मैखुरा मोटर मार्ग से कांचुला-गैन मोटर मार्ग के निर्माण को वर्ष 2018 में सैद्घांतिक स्वीकृति मिली। वर्ष 2019 में कर्णप्रयाग विधायक ने सड़क निर्माण का विधिवत उद्घाटन भी किया था। लेकिन शुरूआत के दो किलोमीटर सड़क निर्माण के बाद कार्य आधा-अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों को आज भी अपने गांवों तक पहुंचने के लिए मीलों दूरी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीण सड़क न होने से हर रोज छह किलोमीटर की दूरी पैदल नापने को मजबूर हैं। बुजुर्गों और प्रसव वाली महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि यदि सड़क निर्माण होता है तो क्षेत्र के कांचुला, गनोली, बैरोढ़, मोली समेत क्षेत्र के अन्य गांवों को यातायात का फायदा मिल सकेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीण मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। यानि रोड नहीं तो वोट नहीं।