ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने की कार्रवाई, कई अन्य गांवों में भी सक्रिय है भालू–ऊखीमठ। जनपद रुद्रप्रयाग की उखीमठ तहसील से ग्राम पंचायत उथिंड के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल के नीचे जंगल में आज एक भालू को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया। टीम में डीएफओ यशवंत चौहान, वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि, वन क्षेत्राधिकारी जखोली गौरव नेगी तथा उनके साथ वन कर्मियों की 25 सदस्यीय टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से भालू को पकड़ लिया। भालू को पिंजरे में कैद किया गया। उथिंड गांव के ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता हर्षवर्द्घन सेमवाल ने बताया कि भालू की दहशत से ग्रामीण खौफ के साए में थे। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में कैद हो रहे थे। क्षेत्र में अभी भी अन्य जगहों पर भालू की मौजूदगी है। उन्होंने वन विभाग की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।