देवलधार गांव में इन दिनों मची पांडव नृत्य की धूम–
चमोली। गोपेश्वर जिला मुख्यालय के समीप स्थित देवलधार गांव में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम मची है। शनिवार को पांडव परिवार ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ बालखिला और वीर गंगा के संगम पर पवित्र स्नान किया। इस दौरान पांडव पश्वा के साथ ही अस्त्र-शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई। संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद पांडव परिवार ने घर-घर जाकर अपने भक्तों की कुशलक्षेम पूछी।
देवलधार गांव में छह साल बाद पांडव नृत्य आयोजन हो रहा है। बीते चार दिसंबर को पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों को विधि-विधान से मंदिर से बाहर निकाला गया और उनकी शक्ति व संकल्प पूजा संपन्न हुई। इसके बाद पांच से पांडव नृत्य का विधिवत आयोजन शुरू हुआ। आयोजन 13 दिसंबर तक चलेगा। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए कई प्रवासी ग्रामीण भी अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर मदन मोहन डिमरी. नारायण सिंह रावत, दीनबंधु डिमरी, ग्राम प्रधान गीता देवी, पुरुषोत्तम प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी बिष्ट, हेमानंद सती, भगवती प्रसाद डिमरी, ताजवर सिंह नेगी आदि मौजूद थे। पांडव नृत्य आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। ग्रामीण अपने आराध्य देवताओं से अपने परिवार की सुख-समृद्घि की कामना कर रहे हैं।