गोपेश्वर। मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में अभिभावक-शिक्षक संघ की आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से विक्रम बर्त्वाल को दोबारा पीटीए अध्यक्ष चुना गया। जबकि गौरा देवी को उपाध्यक्ष, डा. एसएस रावत को पदेन सचिव और अनीता देवी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। अभिभावकों ने श्रीदेव सुमन विवि की ओर से छात्र-छात्राओं के अंकपत्रों की त्रुटियों को शीघ्र सुधारने की मांग की है। साथ ही विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं हेतु नॉर्थ जॉन परिषद में पंजीकरण करवाने की पैरवी की है। कहा गया कि पंजीकरण न होने से छात्र-छात्राएं खेलों में प्रतिभाग नहीं कर पा रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डा. बीपी देवली, डा. अखिलेश कुकरेती, डा. मनोज बिष्ट, डज्ञ. दिनेश सती, डा. अरविंद भट्ट, मीडिया कॉर्डिनेटर डा. दर्शन सिंह नेगी आदि मौजूद थे। इस दौरान अभिभावकों ने महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों पर भी चर्चा की।