दहशत- भालू ने गौशाले में बंधी आठ गाय और एक बकरी मार डाली–

by | Dec 18, 2021 | चमोली, वन्यजीव | 0 comments

 

ग्रामीणों में भालू के आतंक से मची दहशत, आक्रामक भालू को पकड़ने की उठाई मांग–

जोशमीठ। भालू ने तपोवन क्षेत्र के ढाक गांव में एक गौशाले की छत तोड़कर वहां बंधी आठ गाय और एक बकरी को मार डाला। एक साथ भालू द्वारा इतने पशुओं को मारने को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चमोली जनपद के गांव-गांव में भालू की दहशत है। आए दिन भालू गौशाओं में घुसकर पालतू पशुओं को शिकार बना रहा है। लेकिन एक साथ इतने पशुओं को मारने का यह अपने आप में पहला मामला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब दो बजे ढाक गांव के विपुल कैरणी की गौशाला की छत फाडक़र भालू अंदर घुसा और वहां रखे गए सभी पशुओं को मार डाला। घटना को लेकर लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू से सुरक्षा की गुहार लगाई है। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल का कहना है कि भालू द्वारा एक साथ इतने जानवरों को मारना समझ से परे हैं। प्रभावित परिवार को वन विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिया जाएगा। भालू की दहशत से ग्रामीण रातभर सो भी नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने भालू को पिंजरे में कैद करने की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!