शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार–
पौड़ी। एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आईटीबीपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो माह पूर्व श्रीनगर के महिला थाने में यह मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। एक युवती ने महिला थाने में तहरीर देकर कहा कि सोशल मीडिया पर आईटीबीपी के जवान से संपर्क हुआ था। उसने आरोप लगाया कि शादी का वायदा कर जवान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी ओम प्रकाश पुत्र बल्लभ, गांधीनगर कर्णप्रयाग, चमोली निवासी के विरुद्घ बलात्कार का मामला दर्ज किया। आरोपी वर्तमान में २३ वीं वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून में तैनात है। पुलिस ने आरोपी को श्रीनगर बस अड्डे से गिरफ्तार किया।