पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा- उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह नहीं चाहते चमोली में स्थापित हो विवि का कैंपस–
गोपेश्वर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुए एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी के सम्मेलन में छात्र नेताओं ने छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने का एलान किया है। कहा गया कि उच्च शिक्षा में छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने महाविद्यालयों को भी अपनी राजनीति का अड्डा बनाना शुरू कर दिया है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मैंने आंदोलन तक किया था। इस कैंपस को स्थापित करने के लिए हमने संघर्ष किया, यहां कैंपस स्थापित हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने इस कैंपस को सिर्फ नाम तक ही सीमित रखा है। यह कैंपस आज भी यूजीसी के मानक पूरे नहीं करता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत नहीं चाहते कि चमोली जनपद में श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस हो। वे इस कैंपस को अपने क्षेत्र में स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उनकी इस योजना को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने गोपेश्वर में बेस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संघर्ष करने का एलान किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि आज उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया जाएगा। गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा. मनोज रावत ने कहा कि बिना फैकल्टी, छात्रावास और पुस्तकालय के गोपेश्वर को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस घोषित किया गया है। छात्र-छात्राएं अभी भी असमंजस में हैं कि यूजीसी के मानक पूरा न करने वाला यह कैसा कैंपस है। कैंपस की पूर्ण स्थापना के लिए संघर्ष किया जाएगा। पेंटिंग के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अव्वल रही छात्रा शिवानी और अवनी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर बिष्ट, अरविंद नेगी, संदीप झिंक्वाण, योगेंद्र सिंह बिष्ट, ऊषा फरस्वाण, अंजू नेगी, सुमित असवाल, विपिन फरस्वाण, मुकुल बिष्ट, रोहित फरस्वाण, सौरभ भाटिया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित के साथ ही कई छात्र नेता मौजूद थे। छात्राओं ने स्वागत गान के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।