पर्यटन विभाग को घाटी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश–
गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना पहली बार कल्पेश्वर-उर्गम घाटी पहुंचे तो यहां की खूबसूरती से अभिभूत हो उठे। डीएम ने कहा कि उर्गम घाटी में शीतकालीन तीर्थाटन और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां कई ट्रेकिंग रूट मौजूद हैं, जहां पर्यटक साहसिक यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को शीघ्र घाटी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने उर्गम घाटी का भ्रमण किया। उन्होंने घाटी में पंचम केदार कल्पेश्वर धाम के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने घाटी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि घाटी में शीतकालीन पर्यटन, तीर्थाटन और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन अधिकारी को उत्तराखंड होमस्टे अनुदान योजना में उर्गम घाटी को शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन के बारे में चर्चा की। जनदेश संस्था के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि यहां पर 12 ट्रैकिंग स्थल हैं, जहां से रुद्रनाथ, वंशीनारायण, फ्यूंलानारायण, बदरीनाथ, नंदीकुंड, मद्महेश्वर, हेमकुंड, पाषाण शिला, भनाईं बुग्याल की ट्रेकिंग पर जाया जा सकता है। लेकिन इन रूटों के रास्ते अब सही हालत में नहीं हैं, यदि ये रूट सुधरे तो पर्यटकों को आवाजाही में सुविधा होगी। डीएम ने पर्यटन विभाग को इन रूटों के सुधारीकरण के लिए ट्रैक द हिमालय संस्था के साथ मिलकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उर्गम घाटी में होमस्टे संचालन के लिए जल्द सरकारी भूमि चिह्नित कर डीपीआर बनाने को कहा। इस दौरान डीएम ने देवग्राम और ल्यारी पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया और बीएलओ से मतदाताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डीएम ने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया और कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। जिलाधिकारी के साथ सीडीओ वरुण चौधरी, एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी विजेंद्र पांडे, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह, दुलब सिंह, रघुवीर सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कल्पेश्वर के पुजारी दरबान सिंह नेगी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग के सुधारीकरण के भी निर्देश दिए।