पेयजल निगम कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान–
गोपेश्वर। वेतन और पेंशन का भुगतान कोषागार से करने की अपनी एक सूत्री मांग को लेकर बुधवार को पेयजल निगम के कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका कहना है कि पेयजल मंत्री को आश्वासन के बावजूद भी कर्मचारियों की वेतन और पेंशन का भुगतान कोषागार से नहीं हो पा रहा है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने प्रदर्शन के बाद जल निगम कार्यालय परिसर में धरना भी दिया।
बुधवार को सुबह करीब 11 बजे पेयजल निगम के कर्मचारियों ने मुख्य बाजार से होते हुए मंदिर मार्ग, पेट्रोल पंप, जिला पंचायत रोड तक जुलूस प्रदर्शन किया। इसके बाद पेयजल निगम कार्यालय परिसर में क्रमिक धरना शुरू किया गया। यहां हुई गोष्ठी में पेयजल कर्मियों ने कहा कि बीते अक्तूबर माह में पेयजल मंत्री ने उनकी मांग पर २८ दिन में समाधान की बात कही थी। दो माह बाद भी सरकार ने इस ओर कोई निर्णय नहीं लिया। जिसके चलते अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष व उत्तराखंड पेयजल निगम के महामंत्री ने देहरादून में आमरण अनशन शुरू किया है। कहा कि सरकार के रुख से अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता वीके जैन, अरुण प्रताप सिंह, सहायक अभियंता अमित कुमार, कनिष्ठ अभियंता चंद्रपाल, अंकित सिंह, होरी लाल, प्रधान सहायक विक्रम सिंह, वरिष्ठ सहायक जनार्दन प्रसाद मलासी, किशन सिंह रावत, जीत सिंह रावत अरुण प्रताप सिंह आदि मौजूद थे। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।