493 पदों पर भर्तियां खुली, चयन आयोग ने की विज्ञप्ति जारी, फार्म भरने में दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क–
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी कर दी है। उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 65 और उपनिरीक्षक (अभिसूचना) के 43, गुल्मनायक (पुरुष) (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों पर यानि 221 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन की तिथि निम्न हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 6 जनवर और अंतिम तिथि 21 फरवरी है। जबकि पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसकी आवेदन की ऑनलाइन तिथि 10 जनवरी और अंतिम तिथि 23 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र या ओटीआर भरने में आने वाली कठिनाईयों के लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नंबर- 9520991172, व्हाटसप नंबर-9520991174 या आयोग की ईमेल आईडी-Chayanayog@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।