ऋषि गंगा की आपदा में मलबे में दफन हो गए थे 204 मजदूर, अभी भी कई लोग हैं गायब–
जोशीमठ। तपोवन एनटीपीसी के टनल से एक शव मिला है। जिसका अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का डीएनए के द्वारा ही पहचान की जाएगी। 7 फरवरी को आई आपदा के बाद 520 मेगावाट वाली तपोवन विष्णुगड जल विद्युत परियोजना की टनल से बुधवार को कार्य के दोरान एक ओर शव बरामद हुआ है। आपदा के दौरान 204 लोग इस आपदा में दफन हो गये थे, जिसमें अभी भी गायब लोगों के शवो के मिलने का सिलसिला जारी है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया का कहना है कि मिले शव का डीएनए कीया जाएगा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जाएगा, शव को जोशीमठ के शव गृह मे रखा गया है।