कोरोना बुलेटिन- उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 1292 मामले आए, पांच की मौत–

by | Jan 10, 2022 | कोरोना, देहरादून | 0 comments

सभी जनपदों में बढ़े मामले, पढ़ें किस जनपद से कितने मिले कोरोना के मामले, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें–

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 1413 मामले सामने आए हैं। जबकि 294 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 4118 से बढ़कर 5009 हो गए हैं। सोमवार को अल्मोड़ा में 36, बागेश्वर में 7, चमोली में 15, चंपावत में 7, देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी में 56,  पिथौरागड़ में12, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी मे 28, यूएस नगर में 193 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं।  एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज और पौड़ी क्षेत्र में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया है। 

error: Content is protected !!