रुद्रप्रयाग जनपद में मास्क पहनना हुआ जरुरी, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 25–
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद में कोरोना के मामले बढ़कर 25 हो गए हैं। यहां राजकीय महाविद्यालय में दो प्रोफेसर सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद अब प्रशासन ने मास्क पहनने को लेकर सख्ती कर दी है। जनपद में अब मास्क पहनना जरुरी हो गया है। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में आवश्यक रुप से मास्क पहनना होगा। मंगलवार को सुबह पुलिस ने टीम ने रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, चंद्रापुरी, भीरी, गुप्तकाशी और ऊखीमठ में मास्क को लेकन जागरुकता अभियान चलाया और लोगों को मास्क पहनने की अपील की।