कई आम लोगों के संपर्क में भी आए होंगे ये पर्यटक, कोरोना सेंपलिंग कार्य लगातार जारी-
ऋषिकेश। कोरोना की रफ्तार अब दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऋषिकेश में घूमने आने वाले 84 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पर्यटकों के संक्रमित मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। इन दिनों योगनगरी ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के साथ ही कई अन्य प्रांतों से सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटक यहां रॉफ्टिंग के साथ ही कैंपिंग का लुत्फ लेने के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटक आम बाजारों में भी घूम रहे हैं। इनसे कई आम लोग भी संपर्क में आए होंगे। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में ही 80 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। अभी भी प्रभावित क्षेत्र में कोरोना सेंपलिंग जारी है। यहां कई अन्य लोग भी कोराना पॉजिटिव मिल सकते हैं। स्वास्थ्यि विभाग ने आम लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमित मास्क लगाए रखने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने की अपील की है।