उत्तराखंड की इस बेटी ने पाया राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान–

by | Jan 18, 2022 | देहरादून, रचनात्मक, संस्कृति | 0 comments

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला-उत्सव प्रतियोगिता 2021-22 में किया था प्रतिभाग– 

देहरादून। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे वो देश की सीमाओं की निगेहबानी हो फिर देश व राज्य की संस्कृति को संवारने का काम हो। किसी भी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं हैं। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर कालसी की छात्रा अंजू ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला-उत्सव प्रतियोगिता 2021-22 में पारंपरिक लोकवाद्य यंत्र विद्या के तहत ढोल वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। केंद्र सरकार की ओर से कला-उत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीयस्तर पर विभिन्न विधाओं में एक से 12 जनवरी तक वर्चुअल माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इससे पूर्व भी छात्रा अंजू विभिन्न मंचों पर ढोल वादन का शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। ढोल वादन में अंजू के साथ दमाऊ पर साधना और रणसिंहा पर रिंकी द्वारा संगत किया गया। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से कला-उत्सव प्रतियोगिता का परिणाम वर्चुअल माध्यम से जारी किया गया। केंद्र सरकार की ओर से हर साल लोककलाओं के संवर्धन एवं विकास के लिए माध्यमिक स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न विधाओं में कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

error: Content is protected !!