बदरीनाथ हाईवे पर बछेली खाल में चट्टान से आया मलबा, हाईवे हुआ अवरुद्घ–

by | Jan 20, 2022 | श्रीनगर, सड़क | 0 comments

 हाईवे के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी लाइन, हाईवे को खुलने में लग सकता है यहां समय– 

श्रीनगर। बदरीनाथ हाईवे पर बछेली खाल में बार-बार हाईवे अवरुद्घ हो रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चट्टान से मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी दोपहर में अचानक यहां भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है। हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल हाईवे को खोलने का काम भी शुरू हो गया है। हाईवे अवरुद्घ होने से लोगों का यात्रा शेड्यूल भी बिगड़ गया है। बताया जा रहा है कि हाईवे को खुलने में अभी दो से तीन घंटे का समय लग सकता है।  

error: Content is protected !!