चमोलीः पीठासीन व मतदान अधिकारियों का रेंडमाइजेशन हुआ–

by | Jan 26, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

 रेंडमाइजेशन के जरिए दो हजार 620 कर्मियों को आवंटित हुई ड्यूटी–

 गोपेश्वरः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में तैनात पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सूचना विज्ञान केन्द्र कलेक्ट्रेट गोपेश्वर में किया। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष,निर्विघ्न,पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु बुधवार को 2 हजार 620 कार्मिकों द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। जिसमें 655 पीठासीन अधिकारी एवं 655 मतदान अधिकारी प्रथम व 655 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 655 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी,अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!