दोनों विधानसभा सीटों से एक-एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, पढ़ें किसने लिया नाम वापस–
रुद्रप्रयागः केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर कुल 25 प्रत्याशी मैदान में हैं। दोनों सीटों पर एक-एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है।विधानसभा चुनाव के लिए दोनों विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय के रूप में 27 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था।
सोमवार को नाम वापसी के दौरान एक-एक प्रत्याशी ने दोनों सीटों पर अपना नाम वापस लिया है। केदारनाथ विस के रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में माला तिवारी ने अपना नाम वापस ले लिया है।
अब कुल 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इधर रुद्रप्रयाग विस रिटर्निंग अधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब विधानसभा चुनाव के तहत चुनाव प्रचार तेज हो गया है।