चमोली जनपद के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित की गई हैं सोलर लाइट, इस स्कूल से चोरी हो गई सोलर प्लेट–
जोशीमठः चमोली जनपद के कई विद्यालयों में पथ प्रकाश के लिए सोलर लाइटों की व्यवस्था की गई है। लेकिन इन सोलर लाइनों पर असामाजिक तत्वों की भी नजर है। प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव से सोलर प्लेट चोरी हो गई है।
विद्यालय की ओर से इस मामले में जोशीमठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विद्यालय की अध्यापिका सरिता चौहान ने बताया कि विद्यालय की छत पर चार सोलर प्लेट लगी थी। जिसमें से विद्यालय में अवकाश के दौरान एक सोलर प्लेट चोरी हो गई है। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।