केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का मामला, पीड़ित व्यक्ति ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दी तहरीर, कार्रवाई की मांग उठाई–
रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत के समर्थक अब मारपीट पर उतर आए हैं। उनके समर्थकों ने स्यूंड गांव के एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसका दांत टूट गया और होंठ फट गया। उनके होंठ पर तीन टांके लगाए गए हैं। वे केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ददा देवेश नौटियाल के समर्थक थे।
यह घटना सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। स्यूंड गांव के पवन सेमवाल पुत्र बृजमोहन सेमवाल ने मंगलवार को उपचार होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को सौंपे प्रार्थना पत्र में कहा कि छह-सात लोगों ने उन पर हमला किया गया। उनके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें 108 सेवा वाहन से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया है, वे केदारनाथ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत के प्रचारक थे। उन्होंने थाना रुद्रप्रयाग और पटवारी क्षेत्र सतेराखाल में भी इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करनी चाही, उन्होंने मारपीट करने वालों के विरुद्घ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।