15 फरवरी तक काम बंद रखने के दिए आदेश, नहीं रुका तो होगी कड़ी कार्रवाई, पढ़ें क्या है वजह–
गोपेश्वरः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य में जुटी संस्था एनएचआईडीसीएल को तत्काल 15 फरवरी तक कार्य बंद करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सड़कों पर चल रहे हिल कटिंग और डामरीकरण कार्य को भी रोकने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, शनिवार को चमोली जनपद की तीनों विधानसभा बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली के दूरस्थ पोलिंग बूथों के लिए 34 पोलिंग पार्टियां गोपेश्वर पुलिस मैदान और स्पोर्ट्स स्टेडियम से रवाना हुई। नंदप्रयाग के समीप बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य के चलते हिल कटिंग कार्य चल रहा था, जिससे यहां करीब डेढ़ घंटे तक पोलिंग पार्टियों को ले जा रहे वाहन जाम में फंसे रहे, इस दौरान पोलिंग पार्टियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि करीब आधा घंटे तक ही पोलिंग पार्टियों को ले जा रहे वाहन जाम में फंसे रहे। इसे दिखवाया जा रहा है। एनएचआईडीसीएल व अन्य कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल कार्य 15 फरवरी तक रोक देने के निर्देश दे दिए गए हैं।