निर्वाचन विभाग हुआ सख्त, पढें, मीटिंग में किस प्रत्याशी पर हुई कार्रवाई की बात–
गोपेश्वरः शनिवार को जनपद की तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टरों का तृतीय मिलान आज व्यय प्रेक्षक अजय कुमार जैन द्वारा किया गया। बदरीनाथ विधानसभा में सीपीआई के प्रत्याशी विनोद जोशी के अनुपस्थित रहने पर उन्हें आरओ बदरीनाथ द्वारा नोटिस जारी किया गया।
थराली सीट पर सीपीआई एम के प्रत्याशी कुंवर राम, सपा प्रत्याशी किशोर लाल और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुड्डू राम अनुपस्थित रहे, तीनों प्रत्याशियों को लेखा प्रस्तुत न करने पर आरओ थराली द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। छात्रा प्रेक्षण रजिस्टर के अनुसार कर्णप्रयाग विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी टीका प्रसाद मैखुरी और निर्दलीय प्रत्याशी मदन मोहन भंडारी अनुपस्थति रहे और लेखा प्रस्तुत न करने पर आरओ कर्णप्रयाग द्वारा उन्हें नोटिस दिया जा रहा है,
न्याय धर्म सभा से प्रत्याशी रंजना रावत प्रथम दो निरीक्षण में भी अनुपस्थित रही है इसलिए आरओ कर्णप्रयाग द्वारा नोटिस के साथ ही नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। छाया प्रेक्षण रजिस्टर के अनुसार कर्णप्रयाग विधानसभा से सर्वाधिक व्यय भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल द्वारा 21 लाख 24 हजार 312 रुपये किए गए हैं।