जिला निर्वाचन विभाग भी चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा —
गोपेश्वरः चमोली जनपद की बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली विधानसभा सीट पर 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तीनों विधानसभा में 298715 मतदाता सोमवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग ने भी मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 102128, थराली विधानसभा में 102707 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 93880 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इधर, जिला निर्वाचन विभाग भी चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा है। रविवार को विधानसभा चुनावों के लिए चमोली जिले की तीनों विधानसभा बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली के लिए 534 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना सहित अन्य अधिकारियों की देख रेख में पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिसमें बदरीनाथ विधानसभा के लिए 192, थराली विधानसभा के लिए 182 और कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 160 पोलिंग पार्टियां हैं, सभी पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी भी रवाना हुए। बदरीनाथ क्षेत्र के लिए गोपेश्वर पुलिस मैदान और कर्णप्रयाग व थराली के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम से वाहनों की रवानगी हुई।
पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व मॉक पोल जरूर करा लें। मतदाताओं की पहचान भली भांति कर लें। पीठासीन और सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान शुरू होने की प्रथम सूचना के साथ हर दो घंटे में मतदान की सूचना अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम को देंगे।