अपनी टीम के साथ फिल्म शूटिंग के लिए पहुंचा हिंदी फिल्मों का प्रसिद्घ कलाकार संजय मिश्रा–
चमोलीः प्रसिद्घ बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा इन दिनों चमोली जनपद में पर्यटन स्थल औली की खूबसूरत वादियों में बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं। वे अपनी टीम के साथ औली में एक फिल्मी शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। औली की खूबसूरती देख संजय मिश्रा फिदा हो गए।
इन दिनों औली चारों ओर से बर्फ से ढकी हुई है। औली स्लोप पर स्कीइंग के दीवाने बर्फ में स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं, तो देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक बर्फ का मजा ले रहे हैं। वहीं, हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य कलाकार संजय मिश्रा इन दिनों अपनी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए औली आए हुए हैं।
उन्होंने औली में शूटिंग शुरू कर दी है। वह कई दिनों तक औली की वादियों में विभिन्न लोकेशनों पर शूटिंग करेंगे। औली पहले से ही कई फिल्मी हस्तियों के लिए फिल्म शूटिंग का केंद्र रहा है। यहां की वादियों में कई सुपर हिट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।