मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए सभी छात्र-छात्राएं यूक्रेन, परिजनों ने ली राहत की सांस–
यूक्रेन के सोमवार को सेनिविस्ती शहर से कोटद्वार की छात्रा विभूति भारद्वाज अपने घर पहुंची। वह यूक्रेन में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। कोटद्वार की ही पायल पंवार भी सोमवार को यूक्रेन के एवानो फेकिक्स शहर से अपने घर पहुंच गई है। पायल भी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।
वहीं, सोमवार को सुबह करीब छह बजे उत्तराखंड सरकार की टीम की मौजूदगी में यूक्रेन से सात छात्र सकुशल लौट आए हैं।
सरकार के अतिरिक्त रेजिडेंट कमिस्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी, प्रोटोकॉल जोसेफ सेबेस्टियन ने छात्रा तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्ला मलिक, मोहम्मद मुकर्रम और उर्वशी जंतवाली को रिसीव किया। छात्र-छात्राएं अपने देश पहुंचने पर उत्साहित दिखे। छात्र-छात्राओं के अपने घर पहुंचने पर परिजनों में भी खुशी की लहर है।