मतगणना के लिए हुई अधिकारियों, कर्मियों की तैनाती, पढ़ें, कैसा रहेगा शेड्यूल–
गोपेश्वर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना हेतु तैनात कार्मिकों का वरिष्ठ आईएएस ऑब्जर्वर पंकज विधानसभा बद्रीनाथ, सौम्यजीत दास विधानसभा थराली, सौम्या भट्टाचार्य विधानसभा कर्णप्रयाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना कि उपस्थिति में बुधवार को सुपरवाइजर,सहायक सुपर वाइजर,माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में किया गया। जिसमें ईवीएम मशीन मतगणना हेतु 51 सुपर वाइजर,54 सहायक सुपर वाइजर,66 माइक्रो ऑब्जर्वर सहित कुल 171 एवं पोस्टल बैलेट हेतु 29 सुपर वाइजर,58 सहायक सुपर वाइजर,29 माइक्रो ऑब्जर्वर सहित कुल 116 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
रेंडमाइजेशन के दौरान एसपी श्वेता चौबे,सीडीओ वरुण चौधरी,अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


