वनाग्नि को रोकने के जन जागरुकता कार्यक्रमों का नहीं हो रहा कोई असर-
उत्तरकाशीः पहाड़ में बारिश और बर्फबारी का दौर थमते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं।
बुधवार को चटख धूप खिली रहने के बीच यमुनोत्री हाईवे पर राड़ी क्षेत्र के साथ ही मोल्डागांव के समीप के जंगलों में आग भड़क गई। आग से लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। यदि मार्च माह में यह स्थिति है तो मई, जून में क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं, वन महकमा वनाग्नि को रोकने के लिए जगह-जगह गोष्ठियां और जागरुकता रैली आयोजित करने में लगा हुआ है, बावजूद इसके जंगलों आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है।