बदरीनाथ सीट पर ये रहा राजेंद्र भंडारी की जीत का कारण–
गोपेश्वरः बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की जीत उनके गृह क्षेत्र पोखरी पर टिकी रही। जोशीमठ से लगातार आगे रहे भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट को दशोली तक भी अच्छी वोट मिली। वे बढ़त पर रहे, लेकिन आठवें राउंड के बाद उनकी वोट का ग्राफ गिरने लग गया था।
स्थिति यह रही कि आठवें राउंड में भजपा के महेंद्र भट्ट कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी से मात्र एक वोट से आगे रहे। इसके बाद 11 राउंड की मतगणना पोखरी ब्लॉक के बूथों से शुरू हुई तो भाजपा का वोट का ग्राफ कम होता गया और राजेंद्र भंडारी ने 400 की लीड देकर बढ़त बना ली, इसके बाद भाजपा पिछड़ती चली गई और 12 वें राउंड तक कांग्रेस ने 1262 मतों की लीड हासिल कर ली। हालांकि भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र भट्ट का भी गृह क्षेत्र पोखरी है, लेकिन उन्हें अपने क्षेत्र से कम मत प्राप्त हुए।


