हरिद्वारः हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में स्थित बैरागी कैंप की बजरी वाला झुग्गी झोपड़ी में मंगलवार को अचानक आग लगने से 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग इतनी विकराल थी कि कोई भी इसके नजदीक नहीं जा पाया।
अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। झोपड़ियों में आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची।