— उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति मौजूदा समय में नियंत्रण में है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 18 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि राज्य में 217 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 51 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। शनिवार को चमोली, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक भी मामला कोरोना का नहीं मिला है, जबकि देहरादून व अल्मोड़ा में 5-5, हरिद्वार में 3 तथा बागेश्वर, टिहरी और यूएस नगर में एक-एक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क जरुर पहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। नियमित सैनिटाइजर से हाथ धोएं।