गौशाले से 16 बकरियों को चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में–

by | Mar 28, 2022 | आरोप, रूद्रप्रयाग | 0 comments

रुद्रप्रयागः थाना ऊखीमठ के करोखी गांव में एक गौशाला में 16 बकरियों को चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने चोरी में उपयोग किए वाहन को भी पिकप वाहन को सीज कर लिया है।

मामला 27 फरवरी का है। थाना ऊखीमठ के करोखी गांव के बलवंत सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनके सिरसोली तोक के गौशाले में 16 बकरियों को कुछ लोग चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि बकरी पालन उनका पुश्तैनी काम है और वे पिछले बीस सालों से बकरी पालन का काम कर रहे हैं। उन्होंन अफसोस जताया कि यह घटना पहली बार हुई है, जिससे चोरों से डर लग रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली गई और संभावित फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। ‌

जांच में एक पिकप वाहन के चोरी की घटना में संलिप्त होना पाया गया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान आवश्यक पूछताछ और घटना की तह तक पहुंच कर चोरी में स‌ंलिप्त फैज उर्फ फैजी पुत्र मुल्ला मास्टर, निवासी नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस घटना में उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।द्घ पुलिस की ओर से अब अन्य सहयोगियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। बकरियों की चोरी कर उनका परिवहन किए जाने में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया गया है। 

error: Content is protected !!