चमोलीः डिम्मर गांव के आलोक अमिताभ डिमरी बने ब्रूनेई में भारत के राजदूत—-

by | Mar 29, 2022 | चमोली, राष्ट्रीय | 0 comments

चमोली जनपद के लिए गौरव की बात है, कि डिम्मर गांव के आलोक अमिताभ डिमरी ब्रूनेई में भारत के राजदूत बने हैं। उन्होंने राजदूत बनने के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की भेंट।

आलोक अमिताभ की इस उपलब्धि पर डिम्मर गांव के साथ ही संपूर्ण जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पंकज डिमरी ने कहा कि यह अद्भुत क्षण है। भगवान बदरीनाथ की कृपा बनी रहे। 

error: Content is protected !!