चारधाम यात्रा को देखते हुए इन दिनों तेज हो गया यात्रा मार्गों पर सुधारीकरण कार्य–
— चंबा-धरासू हाईवे पर रमोल गांव के समीप पहाड़ी से बोल्डर और भारी मात्रा में मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कार्यदायी संस्था की ओर से हाईवे को सुचारु करने का काम शुरू कर दिया गया है। जेसीबी की मदद से मलबे का निस्तारण किया जा रहा है।
आगामी मई माह से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी, जिसे देखते हुए इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में चारधाम से जुड़े मार्गों पर सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य युद्घस्तर पर चल रहा है। बदरीनाथ हाईवे, यमुनोत्री हाईवे और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह चौड़ीकरण कार्य चल रहा है, जिससे मार्गों पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।