माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ में नाराजगी, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं अतिथि शिक्षक–
पोखरीः माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से अतिथि शिक्षकों के हित में तत्काल कदम उठाने की मांग की है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल ने प्र्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि अतिथि शिक्षकों के हित में तत्काल कदम उठाये जाय तथा उनके हित में चुनाव से पहले कैबिनेट बैठक में लिये गये निर्णयो को तत्काल लागू किया जाय,
यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल ने कहा कि अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं जबकि वे पूर्ण मनोयोग के साथ दुर्गम क्षेत्रों के विधालयो में रहकर शैक्षणिक कार्य करते हैं, लेकिन आज तक सरकार ने उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये कोई सार्थक कदम नहीं उठाये हैं,
चुनाव से पहले सरकार ने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया था कि उनकी तैनाती होम जनपदों में की जायेगी लेकिन आज तक कैबिनेट का वह निर्णय लागू नहीं किया गया ,लिया जा अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये तत्काल कदम उठा कर पूर्व में कैबिनेट में लिये गये निर्णयो को लागू किया जाय ,उनके पदों को रिक्त न माना जाय उनकी तैनाती उनके होम जनपदो में की जाय और उन्हें नियमित किया जाय।