उठी मांगः कपाट खुलने से पहले मंदिर सहित पुजारी निवासी में हुए नुकसान को किया जाए ठीक–
गोपेश्वर: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर में कुछ दिन पूर्व हुई तोड़फोड़ के बाद अब मंदिर के पुजारी और हकहकूकधारी मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग से मंदिर के कपाट खुलने से पहले मंदिर में सुधारीकरण कार्य करने के साथ ही सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है।
रुद्रनाथ मंदिर में नौ अप्रैल को तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस, वन विभाग, हकहकूकधारियों और पुजारियों की संयुक्त टीम वहां निरीक्षण के लिए गई थी। टीम ने वहां हुए नुकसान का जायजा लिया। टीम ने बताया कि मंदिर का मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह के चैनल गेट को भी तोड़ा गया है।
मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट, प्रयागदत्त भट्ट, जनार्दन तिवारी, सुनील तिवारी, हकहकूकधारी देवेंद्र सिंह, नीरज बिष्ट ग्राम प्रधान ग्वाड़ आदि का कहना है कि मंदिर के दरवाजे टूटे होने के चलते कपाट खुलने तक मंदिर की सुरक्षा कैसे होगी। कोई भी असामाजिक तत्व यहां पहुंचकर आसानी से मंदिर के अंदर घुसकर गर्भगृह को नुकसान पहुंचा सकता है। भगवान रुद्रनाथ की शिलामूर्ति के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। उनका कहना है कि मंदिर के कपाट १९ मई को खुलने हैं, तब तक सेंचुरी एरिया होने के चलते वन विभाग के अलावा वहां कोई नहीं जा सकता है।