गौशाला और आवासीय मकान बाल-बाल बचे, कई फलदार पौधे भी जले–
गोपेश्वरः यहां पपड़ियाणा के जंगलों में भड़की आग लोगों के घरों और गौशाले तक पहुंच गई। महिलाओं ने आग में पानी डालकर बुझाया। लोगों का कहना है कि यदि यह आग रात को लगी होती तो घरों और गौशालाओं को काफी नुकसान हो जाता। बुधवार को किसी ने गोपेश्वर के नीचे पपड़ियाणा के जंगल में आग लगा दी। सूखी घास पर आग तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ गई। इसी दौरान तेज हवा भी हुई, जिससे आग बेकाबू हो गई। मौके पर तत्काल केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के कर्मचारी, फायर वाचर और स्थानीय लोग पहुंच गए, लेकिन चट्टानी भाग पर आग से पत्थर छिटकने लगे, जिससे मौके पर जाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया। शाम को दीन दयाल पार्क तक पहुंची आग को काबू कर लिया गया था। स्थानीय निवासी संग्रामू लाल, बच्चू लाल, पदमा देवी, विरमा देवी की गौशाला के पास आग पहुंचने पर वहां लोगों में अफरा-तफरी मची रही।