अचानक लैब में आग भड़कने से मची अफरा-तफरी, अग्निशमन विभाग की टीम ने बुझाई आग-
-चमोलीः इंजीनियरिंग कॉलेज कोठियालसैंण गोपेश्वर की कंप्यूटर लैब में बृहस्पतिवार रात को अचानक आग लग गई। जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बृहस्पतिवार रात को करीब 11 बजे कॉलेज की कंप्यूटर लैब में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किंट से लैब में आग लगी होगी। आग लगने की सूचना कॉलेज कर्मियों ने गोपेश्वर में फायर सर्विस को दी। जिस पर फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू किया।