विभागों की लापरवाही से पानी के लिए तरसता उथिण्ड गांव–

by | Apr 15, 2022 | पेयजल, रूद्रप्रयाग | 0 comments

पीने के पानी के लिए ग्रामीण दो दिनों तक कर रहे नलों पर पानी आने का इंतजार, अब विधायक से उम्मीद–

— ऊखीमठ ब्लॉक के उथिण्ड गांव में लंबे समय से पीने के पानी की दिक्कत बनी है. हाल यह हैं कि गांव मेंं दो-दो दिन बाद पानी की सप्लाई हो रही है. बताया जा रहा है कि पेयजल स्रोत पर तो पर्याप्त पानी है, लेकिन पेयजल वितरण की उचित व्यवस्था न होने से दिक्कत बढ़ गई है. क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल का कहना है कि केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत से गांव के लिए बड़ी पेयजल योजना के निर्माण की मांग की जाएगी. जल्द ही इस संबंध में विधायक से भेंट की जाएगी. दरअसल, ‌उथिण्ड गांव में स्वजल की पेयजल योजना है.

स्वजल विभाग ने पेयजल लाइन का‌ि निर्माण करने के बाद इसे ग्राम पंचायत के हेंडओवर कर दिया था. यही वजह है कि पेयजल लाइन की लंबे समय से मेंटीनेंस नहीं हो पाई है. दो-दो दिनों तक लाइन पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. बृहस्पतिवार शाम को बारिश होने के बाद थोड़ा पानी की मात्रा में वृद्घि हुई. लेकिन पेयजल लाइन की स्थिति अभी भी बदहाल है.

ग्राम प्रधान हर्षवर्द्घन सेमवाल का कहना है कि गांव बड़ा है. सभी परिवारों को पानी की आपूर्ति करना हमारी जिम्मेदारी है, लिहाजा एक-एक दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई की जा रही है. इधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल का कहना है कि गांव में नई पेयजल लाइन की बेहद जरुरत है. पेयजल लाइन के लिए विधायक शैला रानी रावत से भेंट की जाएगी. उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में गांव को नई पेयजल योजना मिल जाएगी। इसके बाद पानी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी.  

error: Content is protected !!