स्वाति एस भदौरिया प्रधानमंत्री अवार्ड से हुई सम्मानित–
देहरादूनः भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल नमामि गंगे को चमोली जनपद में सफलता पूर्वक लागू करने और बेहद कम समय में परियोजना कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आईएएस अफसर स्वाति एस भदौरिया को प्राइम मिनिस्टर्स एक्सीलेंस अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2020 से सम्मानित किया गया है.आईएएस स्वाति एस भदौरिया इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है.
चमोली जनपद में जिलाधिकारी के पद पर रहते उन्होंने कई रचनात्मक कार्य किए. रैणी आपदा के दौरान तो उन्होंने राहत, बचाव कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. वे अपने तीन साल के बेटे को भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में साथ ले जाकर राहत, बचाव कार्य करवाए. नवाचार के कार्यों के साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने, महिला समूहों को आर्थिक सहायत उपलब्ध कराने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से लेकर चिपको आंदोलन की याद में पार्क निर्माण, चारधाम यात्रा पथ को आकर्षित बनाने के लिए कई रचनात्मक कार्य किए. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कई नीतिगत फैसले लेकर परियोजना को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
भारत सरकार ने लोक प्रशासनिक में उत्कृष्टता के लिए देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को स्वीकार करने, पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की स्थापना की है. यह योजना रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करती है. सीमांत चमोली जनपद में भारत सरकार के कार्यक्रम नमामि गंगे के सफल कार्यान्वयन के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी आईएएस स्वाति एस भदौरिया को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में स्वाति एस भदौरिया गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल रही हैं.


