बारातियों को गर्मी न लगे, साथ में चला कूलर–

by | Apr 20, 2022 | मनोरंजन, रचनात्मक, राष्ट्रीय | 0 comments

तपती गर्मी में रास्तेभर कूलर की ठंडी हवा में दुल्हन लेने पहुंचे बराती–

— इन दिनों चिलचिलाती धूप में गर्मी से लोगों के बुरे हाल हैं. गर्मी के बीच बरात का आयोजन परेशानियों भरा है. लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक बरात ऐसी निकली कि बरातियों के साथ कूलर भी चला. बरातियों को गर्मी न लगे, इसके लिए कूलर का इंतजाम किया गया था. यह कूलर वाली बरात खूब चर्चाओं में है. दरअसल, टीकमगढ़ में सूर्य आग उगल रहा है. यहां तापमान 43 डिग्री से अ‌ागे पहुंच गया है. बरात टीकमगढ़ के सिविल लाइन से निकली, बरातियों को गर्मी न लगे, ‌इसके लिए रिक्शे में कूलर भी रखा गया था, कूलर को जर्नेटर की मदद से चलाया गया. कूलर की कूल-कूल हवा में ही बराती बैंड बाजों की धुन पर खूब थिरके. इस बरात की अब चारों ओर चर्चा है. 

error: Content is protected !!