पढ़ेंः किस मार्ग से गुजरेंगे वाहन, हल्दापानी में जाम से निजात पाने को बनाई गई योजना–
गोपेश्वरः चारधाम यात्रा के दौरान गोपेश्वर नगर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता ट्रेफिक प्लान बनाया गया है. इसको लेकर शुक्रवार को गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे और संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह की मौजूदगी में व्यापार यूनियन, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन और जनप्रतिनिधियों के बीच गोष्ठी आयोजित की गई, इस दौरान नगर क्षेत्र के ट्रेफिक प्लान पर चर्चा हुई, निर्णय लिया गया कि चारधाम यात्रा के दौरान नगर में भारी वाहनों की आवाजाही सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगी. पुलिस मैदान में आयोजित गोष्ठी में व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने पार्किंग की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि केदारनाथ के दर्शन कर गोपेश्वर पहुंचने वाले कई तीर्थयात्री गोपीनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं, लिहाजा यात्रियों के वाहनों के पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि होटल, धर्मशालाओं में यात्रियों की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है, कई बार यात्री देरी से पहुंचते हैं, उन्हें बैरियर पर पूछताछ के बाद संबंधित होटल में भेजने की व्यवस्था की जाए.
ये रहेगा नगर का ट्रेफिक प्लान—-
◆ हास्पिटल तिराहा/एमटी तिराहा से पूर्णत: वनवे ट्रेफिक रहेगा।
◆ मण्डल से आने वाले वाहन बाईपास लीसा बैंड होते हुए चमोली की ओर जायेंगे।◆ चमोली से गोपेश्वर की ओर आने वाले वाहन बाईपास न जाकर मुख्य मार्ग से जायेगें।◆ नगर में भारी वाहनों का प्रात: 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।◆ बाजार के फुटपाथ को खाली रखे जाने तथा बाजार में लगने वाली ठेली फड़ व अन्य किसी भी प्रकार के होने वाले अतिक्रमण पर जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जायेगा।◆ मोटर वर्कशॉप द्वारा वाहन मरम्मत के दौरान वाहनों को सड़क पर ही खड़े करने पर प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर व यातायात निरीक्षक को अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।◆ हल्दापानी में वाहन सड़क के सिर्फ एक ही ओर पार्क करने पर सहमति बनी।
◆ लोकल व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात व निरीक्षक यातायात द्वारा प्राइवेट पार्किंग का चिन्हिकरण किया जायेगा।◆ प्राइवेट वाहन/दुपहिया वाहनों की मुख्य गेट से गोपीनाथ मन्दिर तक पार्किंग न किये जाने पर सहमति बनी।◆ बाहरी व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।◆ किसी भी प्रकार के विवाद से बचने हेतु अपनी होटल ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करें व सभी होटल संचालक यात्रियों की आईडी लेकर रजिस्टर में अवश्य अंकित करें।◆ व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को गोपीनाथ मन्दिर दर्शन हेतु जाने की व्यवस्था कराये जाने,तेज ड्राइविंग, व पार्किंग के संबंध में सुझाव रखे।◆ बाहर के वाहन अत्याधिक तेज गति से चलाते हैं जिसपर अंकुश लगाने के लिए यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया।