अधूरे कार्यों पर उखड़े एसडीएम अभिनव शाह, मौजूद अधिकारियों को दी नसीहत–
चमोलीः बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार में जगह-जगह अधूरा नाली निर्माण कार्य और अधूरे पड़े सीवर लाइन के निर्माण कार्य को देखकर एसडीएम अभिनव शाह ने एनएच के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हाईवे पर आधा-अधूरा निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बाजार में व्यापारियों व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। कहा कि चारधाम यात्रा के लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना है, व्यापारी दुकानों को बाहर तक न फैलाएं और लोकल वाहनों को अनावश्यक सड़क पर न छोड़ें. व्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग करें, उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर भी मौजूद रहे. उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.