हटाए गए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा विस्तार की मांग को लेकर किया धरना, प्रदर्शन–
देहरादूनः कोरोना काल में आउटसाेर्सिंग के माध्यम से लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा बहाली की मांग पर सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री आवास कूच किया, इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास से काफी पहले हाथीबड़कला गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाकर कर्मचारियों को रोक लिया, इसके विरोध में कर्मचारी वहीं धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों के आंदोलन से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं को जबरन उठाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने, आंदोलनरत कर्मचारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने एक सौ से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को ट्रकों में भरकर पुलिस लाइन ले गए. धक्का-मुक्की में एक आउटसोर्स गर्भवती महिला कर्मचारी और एक और अन्य महिला कर्मचारी चोटिल भी हुए. कर्मचारियों ने प्रदर्शन में शामिल गर्भवती महिला कर्मचारी के साथ तीखी नोकझोंक का आरोप लगाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. घायल महिला कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य कर्मचारी भी पुलिस के साथ हुई नोक झोंक में घायल हुए हैं.