मोन उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत– 

by | Apr 26, 2022 | देहरादून, राजनीति | 0 comments

कोरोना वारियर्स पर लाठीचाार्ज के विरोध में रखा एक घंटे का मोन उपवास– 

देहरादूनः पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को कोरोना वारियर्स पर लाठीचार्ज के विरोध में एक घंटा मोन उपवास पर बैठे रहे, मौन धारण करने से पहले हरीश रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगार नौजवानों व लड़कियों को जिस तरीके से निर्मम लाठीचार्ज कर पीटा जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में मानवता की सेवा की, जिनको हमने कोरोना वॉरियर्स कहा, लेकिन आज उन्हें पीटा जा रहा है, मैंने देखा लड़कियों और एक गर्भवती कोरोना वारियर्स को चोट लगी है, लड़की का सर फटा हुआ है और हाथ में चोट लगी हुई है मैंने देखा है,

जिस समय मैं उसको देखने पहुंचा, मैं उससे बहुत संतप्त हूं, उन्होंने कहा कि हमारा छोटा राज्य है, मानवीय संवेदनाओं से भरपूर राज्य है, तो यह मानवीय संवेदनाओं का ह्रास, हम अपने ही बच्चों के साथ संवाद नहीं बना पा रहे हैं, उससे बहुत दु:खी हूं, इसलिए मैंने तय किया है कि आज एक घंटे तक धूप में ही मौन प्रायश्चित उपवास करुंगा. 

error: Content is protected !!